उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है। 80 साल की इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड की राजनीति में एक जाना माना और बड़ा चेहरा थी। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता न केवल उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के समय में भी कई अहम पदों पर रही थी। प्रदेश में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाला था। खास बात यह है कि इंदिरा हृदयेश संसदीय कार्यों की बेहद जानकार नेत्री थी, और सदन के अंदर कई बड़े मंत्री और विधायक भी उनके संसदीय ज्ञान के सामने बौने दिखाई देते थे। आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश शनिवार को ही दिल्ली पहुंची थी जहां पर उनका आज निधन हुआ है।
इंदिरा हृदयेश के निधन की खबर से प्रदेश में शोक की लहर है खास तौर पर कांग्रेस के लिए एक बड़ा शुन्य है। इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को अब दिल्ली से हल्द्वानी के लिए ले जाया जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस में चल रहे घमासान और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर इंदिरा हृदयेश कई बार दिल्ली पहुंची थी साथ ही कई महत्वपूर्ण बैठकों में भी इंदिरा ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा भी की थी। बहरहाल कांग्रेस और राज्य ने एक जानकार अनुभवी नेता को खो दिया है।
*हिलखंड*
*कोरोना कर्फ्यू में अब और ढील की तैयारी, आज होगा इसपर ये फैसला -*