नगर निगम ने हाउस टैक्स में राहत- जानिए कब तक और कितनी मिली है राहत

देहरादून नगर निगम ने शहर वासियों को राहत देते हुए हाउस टैक्स में न केवल समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है बल्कि पुराने वार्डों में 20 फ़ीसदी तक छूट देने का भी फैसला किया है। आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते जहां तमाम चीजों में राहत दी जा रही है वही अब नगर निगम देहरादून ने भी शहर वासियों को राहत देते हुए हाउस टैक्स में छूट दी है। इस छूट के बाद राजधानी देहरादून के लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी क्योंकि कोविड-19 के बाद से ही आम लोग भी हाउस टैक्स में छूट की चाहत रखे हुए थे ऐसे में अब एक तरफ 20% हाउस टैक्स में छूट मिलने जा रही है वहीं अब हाउस टैक्स जमा करने की तिथि भी बढ़ाते हुए 15 फरवरी कर दी गई है। नगर निगम में इस बार हाउस टैक्स जमा करने का लक्ष्य 75 करोड़ रखा गया है जबकि पिछले साल ये 12 करोड़ था। उधर नगर निगम ने अब तक 22 करोड रुपए हाउस टैक्स के जमा कर लिए हैं यह टेक्स अप्रैल से अब तक जमा किया गया है।

*

दो जिलों के कप्तान बदले गए, 5 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

 

LEAVE A REPLY