उत्तराखंड में योग नगरी ऋषिकेश में योग महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है हालांकि इस बार कोविड-19 के चलते इस महोत्सव में हर साल की तरह साधकों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होगी और ना ही विदेशी साधक इस महोत्सव में दिखाई देंगे लेकिन इस सबके बावजूद भी कोविड-19 की बाध्यता और नियमों को ध्यान में रखते हुए महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन में एक तरफ इसका शुभारंभ पतंजलि से बालकृष्ण करेंगे वही दूसरी तरफ इस महोत्सव के आखिरी दिन शिल्पा शेट्टी मौजूद रहेगी। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए एक निश्चित शुल्क भी रखा गया है और साथ ही खास बात यह है कि मौसम में वही साधक शामिल हो पाएगा जो कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर महोत्सव में पहुंचेगा। उम्मीद की जा रही है कि 400 से ज्यादा साधक इस महोत्सव में पहुंच सकते हैं।
*हिलखंड*
*सरकार की चौकसी आई काम, कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेहतर- आज का हेल्थ बुलिटिन*
– https://hillkhand.com/governments-vigilance-work-situation-is-better-for-corona-infection-todays-health-bulletin-a1nvi/