उत्तराखंड में लगायी गयी रासुका, अब तीन महीने तक इस बात का रखें ख्याल

उत्तराखंड में सरकार ने रासुका लगाने का फैसला लिया है और इसके मद्देनजर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं, राज्य में तीन महीने तक यानी 31 दिसंबर 2021 तक रासुका का लगाई गई है। आपको बता दें कि प्रदेश में विभिन्न घटनाओं को देखते हुए एहतियातन राज्य सरकार की तरफ से रासुका लगाने का फैसला लिया गया है दरअसल हाल ही में रुड़की में हुई घटना के बाद से ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही थी जबकि इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में एक समुदाय विशेष की जनसंख्या को लेकर अपनी बात कहते हुए, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बचाने के लिए जांच की बात कह चुके है।

रासुका लगने के बाद आम लोगों को भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा दरअसल राष्ट्र का सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए लगाया गया है लिहाजा किसी भी पोस्ट को आगे बढ़ाने से पहले इस बात का जरूर ख्याल रखें कि यह संदेश सांप्रदायिक सौहार्द को ना बिगाड़ रहा हो।

LEAVE A REPLY