राजधानी देहरादून में जन्मेजय खंडूरी के हटने के साथ ही थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्ज के रिकार्ड्स खंगाले जाने लगे हैं.. आपको बता दें कि हाल ही में देहरादून के नए एसएसपी के तौर पर दिलीप सिंह कुंवर ने चार्ज लिया है। लिहाजा ने कप्तान अब देहरादून में नई टीम तैयार करने की तैयारी में जुट गए हैं.. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर की तरफ से देहरादून के थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्ज की सूची तैयार कर उनके रिकॉर्ड तैयार करने के लिए कहा गया है। दिलीप सिंह कुंवर ने साफ किया है कि जिन थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्ज का रिकॉर्ड खराब होगा उन्हें इन जिम्मेदारियों से हटाया जाएगा। जाहिर है कि एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के सामने कई चुनौतियां हैं और इन चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना करने के लिए कप्तान को अपनी एक मजबूत टीम की जरूरत है। दागियों और काम में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को चौकी और थाने नहीं दिए जाएंगे। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि अभी वह 15 से 20 दिनों तक पुलिस कर्मियों के कार्यों को देखेंगे और उसके बाद इसको लेकर निर्णय लेंगे।