मुख्यमंत्री की बौखलाहट से लगता है कि दाल में कुछ काला है-लाखीराम जोशी

उत्तराखंड भाजपा में लाखीराम जोशी का लेटर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा संगठन की तरफ से पूर्व मंत्री और विधायक जोशी को आनन-फानन में नोटिस देकर निलंबित कर दिया गया, लेकिन इस बड़ी कार्रवाई के बावजूद भी विवाद खत्म नहीं हो पाया है, दरअसल भाजपा संगठन की इस कार्यवाही के बाद भी लाखी राम जोशी चुप नहीं हुए हैं। लाखी राम जोशी ने इस कार्रवाई के बाद भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ आक्रामक रुख में बोलते हुए कहा कि भाजपा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामलेे में जिस तरह कार्रवाई की है वह उनकी बौखलाहट को दिखाती हैै। इससे साफ है कि मामले में कोई गड़बड़़ है और पूरी दाल ही काली है।

 

*

 

 

दीपावली पर दुःखद खबर-उत्तराखंड के राकेश डोभाल गोलीबारी में शहीद

LEAVE A REPLY