पिरान कलियर में नशे के गोरख धंधे और जिस्मफिरोशी की शिकायतों के बाद वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बड़ा फैसला किया है. बोर्ड के अध्यक्ष ने अब 15 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में पिरान कलियर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव लाने का फैसला लिया है. दरअसल शादाब शम्स ने पिरान कलियर क्षेत्र में जिस्मफरोशी के साथ-साथ नशे का कारोबार चलने की बात कही थी, जिस पर विरोधी दल ने धार्मिक रूप से मामले को भुनाने की कोशिश की. खास बात यह है कि इसके बाद कुछ ऐसे पत्र सामने आए हैं जिसने विपक्षी दल कांग्रेस के उन बयानों पर ही उनकी मंशा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस बयान के बाद मौलाना गुलाम नबी नूरी का पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने वही बात लिखी है जो बोर्ड के अध्यक्ष शादाब द्वारा कही गई है जाहिर है कि इस तरह के मामलों की शिकायत लगातार पिरान कलियर से मिल रही थी और इसी आधार पर शादाब शम्स ने ये बयान दिया, हालाकि इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई. हालांकि इसके पीछे क्या वजह है यह तो जांच का विषय है।
उधर दूसरी तरफ 15 सितंबर को बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर में खराब होते हालातों को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा पिरान कलियर क्षेत्र में लगाए जाएंगे ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके।