फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए दोबारा परीक्षाएं, वन विभाग से जुड़े इस पद को लेकर पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के पदों को भरने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं, इसके मद्देनजर फॉरेस्ट गार्ड पद पर पूर्व में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से परीक्षाएं भी कराई गई थी.. लेकिन इन परीक्षाओं में कई केंद्रों पर नकल होने के कारण अब तक इन पदों को नहीं भरा जा सका है… इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच की गई और कई नकलचियों को चिन्हित किया गया साथ ही नकल कराने वालों की भी पहचान की गई… लेकिन इसके बावजूद भी करीब 10 नकलची ऐसे थे जिनको पुलिस ना तो पकड़ पाई ना ही इनकी पहचान कर पाई.. ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फैसला किया था कि जिन केंद्रों में नकल की गई है ऐसे केंद्रों पर दोबारा से परीक्षाएं करवाई जाएंगी… इसी के तहत आज यानी 14 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए दोबारा से परीक्षा करवाई गई.. इस पद पर 2947 प्रवेश पत्र जारी किए गए.. कुल 2488 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए… और 1485 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आज परीक्षा देने के लिए परीक्षा कक्ष में उपस्थिति दर्ज कराई…. इस तरह इस परीक्षा में 50.21% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.. यह परीक्षा राजधानी देहरादून के 7 केंद्रों पर कराई गई थी..

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन*

 

 

– https://hillkhand.com/todays-report-on-corona-infection-health-departments-health-bulletin-hvkds/

 

LEAVE A REPLY