उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही मनमाफिक पोस्टिंग पाने के लिए जोड़-तोड़ की कसरत तेज हो गयी है, धामी सरकार के दोबारा सत्ता में आते ही नौकरशाही में हलचल तेज है, कुछ नौकरशाह अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए जद्दोजहद में जुटे हुए हैं तो कुछ मनमाफिक पोस्टिंग के लिए प्रयास में जुटे हैं, धामी सरकार में मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे के बाद अधिकारी कोशिश में हैं, कि उन्हें कुछ अच्छा मिल जाये। हालांकि इस मामले में उन नौकरशाहों को फायदा मिलना तय है जो मुख्यमंत्री दरबार के करीब रहे हैं। हालांकि कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जिनकी चुनाव से ठीक पहले सरकार से दूरियां बढ़ी है और उनके लिए अब इस बार पोस्टिंग को लेकर मुश्किले बढ़ना भी तय है। बहरहाल जल्द शासन से लेकर जिला स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव होना है लिहाजा इसके लिए शासन स्तर पर विचार मंथन शुरू हो गया है। हालाकिं सूची को अंतिम रूप मुख्यमंत्री ही देंगे। उधर कुछ अधिकारी केंद्र का रुख करने जा रहे हैं तो कुछ अधिकारियों के प्रमोशन भी होने हैं, जाहिर है इन सब परिस्थितियों को देखते हुए अधिकारियों को अलग अलग समायोजित भी किया जाना है।
वैसे आपको बता दें कि कुछ अधिकारी बड़ी पोस्टिंग पाने में हमेशा अव्वल दिखाई देते हैं, हर सरकार में इन अधिकारियों की पैठ चर्चाओं में भी रहती है। जाहिर है कि इस बार भी इन पर सभी की निगाहें रहेंगी।