देर रात टावरों का निरीक्षण करने पहुंचे एमडी पिटकुल, नदियों में तेज बहाव के कारण जांची जा रही टावरों की सुरक्षा

देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण इन दोनों नदियां अपने उफान पर है। एक तरफ नदियों के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ पिटकुल के अधिकारी भी नदियों पर बने बिजली के बड़े टावर की सुरक्षा को जांच रहे है। इन्हीं स्थितियों को देखते हुए पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने भी देर रात शहर में नदियों पर बने विभिन्न बड़े टावरों की सुरक्षा के लिए निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक के साथ पिटकुल के अभियंता और दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि बिंदाल नदी समेत दूसरी नदियों पर भी तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। उधर तेज बहाव के कारण नदी पर बने बिजली के बड़े टावरों पर काफी दबाव है। इसी स्थिति को देखते हुए ऐसे टावर जो पानी के तेज बहाव के बीचो-बीच है उनकी सुरक्षा को जाता जा रहा है और खुद प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी भी धरातल पर उतरकर सुरक्षा के मानको और मौजूदा स्थिति को निरीक्षण के दौरान देखने पहुंचे।