हिंदी दिवस पर एमडी पिटकुल का कर्मियों को संदेश, कार्यालय में हिंदी के प्रयोग पर दिया जाए जोर

हिन्दी दिवस के अवसर पर पिटकुल में आयोजित की गयी संगोष्ठी, एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग पर दिया जोर

आज हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ देहरादून में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी ने कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग पर जोर दिया। संगोष्ठी में मौजूद अन्य अधिकारीगणों द्वारा हिन्दी भाषा के विकास एवं उसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु अपने विचार व्यक्त किये गये।

संगोष्ठी में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये अवगत कराया गया कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है तथा हम सभी को अपने कार्याें में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही उनके सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों से हिन्दी भाषा के विकास एवं उसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने हेतु अनुरोध किया गया।