उत्तराखंड में हरक सिंह रावत ने अपनी नाराजगी जाहिर कर भाजपा में प्रथम मचाने के बाद अब एक नया बयान जारी किया है हरक सिंह रावत ने कहा कि वैसे तो वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते लेकिन पार्टी हाईकमान को चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर करने के साथ ही उन्होंने यह भी जाहिर कर दिया है कि वह किन किन विधानसभाओं पर चुनाव लड़ने के इच्छुक है। हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान से बात करते हुए लैंसडाउन विधानसभा, यमकेश्वर विधानसभा, केदारनाथ विधानसभा और डोईवाला विधानसभा में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी यदि उन्हें कोटद्वार से ही चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो भी वह सुरेंद्र सिंह नेगी को धूल चटा देंगे। लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार 4 सीटों के लिए पार्टी हाईकमान को नाम बता दिए हैं और इन चारों सीटों पर भी यदि किसी एक सीट पर पार्टी में टिकट देती है तो वे बड़े बहुमत से जीत हासिल करेंगे।
हरक सिंह रावत ने कहा कि वैसे तो वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और उन्होंने पार्टी हाईकमान से कहा है कि यदि उन्हें पार्टी चुनाव लड़ने की जगह लड़वाने की जिम्मेदारी देती है तो वह और भी बेहतर तरीके से पार्टी को मजबूत करेंगे और दी गई सीटों में 70% सीटों को जिताने का भी काम करेंगे।