उत्तराखंड में एक बार फिर अफसरों के तबादले को लेकर सूची तैयार की गई है, यह वह अफसर हैं, जो निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के लिहाज से चुनाव से पहले मौजूदा पोस्टिंग पर नहीं रह सकते। दरअसल राज्य में 3 साल तक एक ही स्थान पर डटे हुए अफसरों के तबादले किए जाने हैं और इसके लिए एक बड़ी सूची तैयार कर ली गई इसके अलावा अपने गृह जनपद में पोस्टिंग काट रहे अधिकारियों को भी इस सूची में डाला गया है। कुल मिलाकर चुनावी आचार संहिता से पहले राज्य में एक बार फिर बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले करने की तैयारी की जा रही है।
मुख्य सचिव एसएस संधू की तरफ से भी इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए गए थे और को लेकर विभागाध्यक्षो से बात कर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उधर बताया जा रहा है कि करीब 200 से ज्यादा ऐसे अफसर है जिन की सूची बनाई गई है और अब इनके स्थानांतरण की लिस्ट जारी की जानी है।