मंत्री हरक सिंह का कांग्रेस में जाना तय, बहु अनुकृति समेत कुछ विधायक भी ले सकते हैं कांग्रेस की सदस्यता

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कांग्रेस में जाना करीब-करीब तय माना जा रहा है। खास बात यह है कि हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने के सूत्रधार खुद हरीश रावत रहे हैं। हरीश रावत ने ही हरक सिंह रावत को विश्वास में लिया और अब माना जा रहा है कि कल हरक सिंह रावत कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत ने आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की है और इसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही सोनिया गांधी से भी मुलाकात का समय लिया है। साफ है कि हरक सिंह रावत अब कल कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि हरक सिंह रावत के साथ ही उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत भी कांग्रेस का दामन थाम रही है। उधर दूसरी तरफ जानकारी आ रही है कि कांग्रेस के कुछ दूसरे विधायक भी हरक सिंह रावत के संपर्क में है और वह भी जल्द ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। भाजपा के कुछ विधायकों के इस पूरे घटनाक्रम के दौरान फोन नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं।

हरक सिंह रावत से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम से भाजपा हतप्रद हैं और बताया जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय नेताओं ने अनिल बलूनी को अब हरक सिंह रावत को मनाने की जिम्मेदारी भी दी है।

LEAVE A REPLY