उत्तराखंड कैबिनेट में आज विश्वविद्यालय, कॉलेजों के खुलने पर लगेगी मुहर!, मंत्रिमंडल में इन विभागों से भी जुड़े प्रस्ताव लाने की तैयारी

उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक में आज उच्च शिक्षण संस्थानों को खोले जाने पर फैसला संभव है आपको बता दें कि पिछली कैबिनेट में विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोलें जाने से जुड़ा प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि दीपावली के बाद ही दिसंबर में उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा सकेंगे ऐसे में अब आज सचिवालय में सुबह 11:00 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगवाई में उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर फैसला हो सकता है।

वैसे आपको बता दें कि उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग अपना पूरा होमवर्क कर चुका है ऐसे में आज कैबिनेट के सामने विश्वविद्यालय और कॉलेजों को खोलने से जुड़ाई प्रस्ताव आने के बाद कैबिनेट इस पर मुहर लगा सकती है। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग से जुड़ा विषय भी कैबिनेट में आ सकता है उधर स्वास्थ्य, ऊर्जा से जुड़े मामले भी कैबिनेट में आने की उम्मीद है। कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों के भी कैबिनेट में आने की बात कही जा रही है।

*

पूर्व मंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग की मुखिया भी कोरोना से संक्रमित

 

LEAVE A REPLY