उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, हरक सिंह रावत के दिल्ली दौरे की खबर से कई तरह की चर्चाएं सामने आने लगी है। कुछ लोग दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से गुपचुप मुलाकात की चर्चाएं भी कर रहे हैं, लेकिन खबर है कि हरक सिंह रावत दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे इसके अलावा अमित शाह से भी मुलाकात को लेकर हरक सिंह रावत प्रयास कर रहे हैं यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हरक सिंह रावत समय लेने की कोशिश में है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत मेडिकल कॉलेज समेत कुछ दूसरी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की कोशिश में है।
चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीति के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करना चाहते हैं। उधर क्षेत्रीय कार्यों को लेकर भी वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली के लिए हरक सिंह रावत रवाना हो चुके हैं और अपने इस दौरे के दौरान वे केंद्र में शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं।
दूसरी तरफ उत्तराखंड कांग्रेस के नेता भी दिल्ली में डेरा जमाने जा रहे हैं इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी दिल्ली रवाना हो गए हैं और अब वह दिल्ली में पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर बातचीत करने वाले हैं। इसी बीच हरक सिंह रावत का भी दिल्ली दौरा चर्चाओं में आने के बाद प्रदेश में राजनीतिक रूप से कई चर्चाएं जोरों पर है।