कांग्रेस नहीं चाहती उत्तराखंड में हो जनसभा और रैलियां, भाजपा और आम आदमी पार्टी को दी ये सलाह

उत्तराखंड में चुनावी आचार संहिता कभी भी लग सकती है और चुनाव के मतदान की तारीख का ऐलान भी हो सकता है लेकिन चुनाव नजदीक आता हुआ देखकर भी कांग्रेस नहीं चाहती कि उत्तराखंड में जनसभा या रैलियां की जाएं, यही नहीं अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तो भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी को भी इशारो इशारो में जनसभाएं और रैलियां नहीं करने की सलाह भी दे दी है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दौरा भी रद्द किया है दरअसल प्रियंका गांधी 9 जनवरी को उत्तराखंड में गढ़वाल के श्रीनगर और कुमाऊं में अल्मोड़ा में जनसभा करने जा रही थी। हालांकि प्रियंका गांधी के परिवार और स्टाफ में कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह आइसोलेट हो गई हैं लेकिन कांग्रेस का कहना है कि उनकी तरफ से इन रैलियों को स्थगित करवा दिया गया है ऐसा प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण किया गया है। इसी आधार पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि बाकी दल भी इस पहल का स्वागत करें और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रैलियों और जनसभाओं को ना करें।

LEAVE A REPLY