उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 7 मरीज मिले हैं, और 11 मरीज को रोना से मुक्त भी हुए हैं। राज्य में किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है और रिकवरी परसेंटेज 96.01% है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 173 पहुंच गई है। प्रदेश में 344050 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है। जिसमें 330315 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड में 127 देहरादून में एक्टिव मरीज हैं, 7 नए मरीज मिले हैं जिसमें से चार अकेले देहरादून में मिले हैं। राज्य में 7403 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या में काफी गिरावट आई है और आज सोमवार को 10840 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए जबकि यही संख्या एक समय 20000 पहुंच गई थी।