देहरादून। देहरादून प्रेम नगर के ग्राम धौलास में डबल मर्डर का खुलासा
देहरादून। एसएसपी ने किया खुलासा
महिला और नौकर की हत्या का खुलासा
महिला के घर पर नौकरी करना चाहता था आरोपी
आरोपी नौकर को मारकर खुद घर पर करना चाहता था नौखरी
नौकर को मारकर खुद महिला के घर में नौकरी करना चाहता था आरोपी
पहले नौकर को आरोपी ने माराब्जिसे महिला ने देख लिया था इसलिए आरोपी ने महिला की भी हत्या कर दी
19 साल का है आरोपी,रौड के माध्यम से सिर पर वार करने से दोनों की हत्या हुई
आरोपी कुछ दिन पहले महिला के घर पर नौकरी मांगने गया था लेकिन महिला ने नौकर होने की बात कहकर मना कर दिया था
इसलिए नौकर की नौकरी पाने के लिए आरोपी ने हत्या का प्लान अपनाया