कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार की रिपोर्ट, नए मरीजों से ज्यादा रिकवर का रहा आंकड़ा

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आना जारी है राज्य में सोमवार को 19 नए कोरोना के मामले आए हैं जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में 37 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है अब एक्टिव केस 293 रह गए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के मरीज 293 जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून में 148 लगी है बाकी जिलों में यह आंकड़ा 30 से कम है। टिहरी में काफी समय से 1 ही मरीज है।

*हिलखंड*

*वेडिंग प्वाइंट संचालकों को राहत, अब 21 सितंबर तक कर्फ्यू बढ़ा -*

 

वेडिंग प्वाइंट संचालकों को राहत, अब 21 सितंबर तक कर्फ्यू बढ़ा

LEAVE A REPLY