उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देख कर कुछ ऐसा ही समझा जा सकता है दरअसल मंगलवार को कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं हालांकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई और कुल 28 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर भी गए लेकिन राज्य में बढ़ रहे मामलों के साथ टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 227 हो गई है।
प्रदेश में पहली और दूसरी लहर की तरह एक बार फिर देहरादून ही कोरोना का सेंटर बनता जा रहा है मंगलवार को कुल 25 नए मरीज देहरादून में मिले हैं। दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला रहा जहां पर कुल 10 नए मरीज मिले हैं।