उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज बेहद ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई, प्रदेश में आज कोरोना का जबरदस्त अटैक रहा। राज्य में शनिवार को 1233 कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में आज 3 मरीजों की मौत भी हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 6241 हो गई है। रिकवरी परसेंटेज 90.85 रहा है जो कि पिछले दिनों के मुकाबले करीब 1.5 प्रतिशत कम हुआ है। उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.56% है।
राज्य में 1233 मामलों में से सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आए हैं जहां पर 589 नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला रहा है जहां पर 254 नए मरीज मिले हैं इसके अलावा नैनीताल जिले में 129 नए मरीज पाए गए हैं। उधम सिंह नगर में 90 नए मरीज मिले हैं तो टिहरी गढ़वाल में भी 58 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। मरने वालों के हिसाब से देखें तो राजधानी देहरादून में 1000 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां पर 240 लोगों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*टीईटी परीक्षा से अध्यापकों के चयन की सिफारिश, प्रमोशन में भी तय मानकों को लागू करने पर विचार -*
टीईटी परीक्षा से अध्यापकों के चयन की सिफारिश, प्रमोशन में भी तय मानकों को लागू करने पर विचार