देहरादून में मरीज हुए कम नैनीताल निकला आगे, राजधानी में अब कुल 47 मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मंगलवार को हेल्थ बिल्डिंग जारी किया गया, राज्य में कुल 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज कम रही,मंगलवार को कुल 3 मरीज रिकवर हुए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 189 हो गई है।

उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे देहरादून में कम होने लगी है जबकि बाकी जिले देहरादून से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वक्त उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों के लिहाज से सबसे ऊपर नैनीताल जिला है जहां पर 65 एक्टिव मरीज है देहरादून जिला दूसरे नंबर पर है और यहां 47 एक्टिव मरीज है तीसरे नंबर पर पौड़ी जिला है जहां पर 32 एक्टिव मरीज है जबकि चौथा जिला हरिद्वार है जहां पर 20 एक्टिव मरीज है। चंपावत में 8 और अल्मोड़ा में 7 मामले हैं। बाकी जिलों में इक्का-दुक्का मरीज ही है।

LEAVE A REPLY