उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में शनिवार के मुकाबले होली के दिन यानी आज कुछ कमी देखी गई लेकिन आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के 109 नए मामले आए हैं उधर दो कोरोना संक्रमित मरीजों की होली के दिन मौत हो गई। होली पर 40 मरीज रिकवर हुए इस तरह राज्य में अब कुल 1724 एक्टिव मरीज हो चुके हैं प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.68% बना हुआ है उधर रिकवरी परसेंटेज 95.07% है। फिलहाल सैंपल रिजल्ट अवेटेड की संख्या कुछ कमी हुई है अब लिए गए सैंपल में कुल 4706 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी रह गया है।
राज्य में सोमवार को यानी आज होली के दिन 109 मरीजों में कोरोना मिलने के बाद ऐसे मरीजों को आइसोलेट किया गया है।
राज्य में अब तक 1711 लोग जोकि कोरोना से संक्रमित थे उनकी मौत हो चुकी है और प्रदेश में अब तक हुए कोरोना संक्रमित की संख्या भी एक लाख के करीब पहुंच गई। आज भी सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आए हैं राजधानी में कुल 57 नए कोरोना मामले आए उधर दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला रहा है वहां पर कुल 40 नए मरीज मिले हैं।
*हिलखंड*
*सल्ट उपचुनाव में भाजपा महेश जीना और कांग्रेस की गंगा पंचोली के बीच होगा मुकाबला -*
सल्ट उपचुनाव में भाजपा महेश जीना और कांग्रेस की गंगा पंचोली के बीच होगा मुकाबला