उत्तराखंड शासन ने कोरोना को लेकर अनलॉक के तहत तय की गई गाइडलाइन को 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की तरफ से जारी किए गए आदेश में साफ कहा गया है कि नवंबर में गाइडलाइन को लेकर दिए गए आदेशों को 31 जनवरी 2021 तक जारी रखा गया है। आदेश में ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसके लिए सख्ती से सर्विलांस करने के भी आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। इसके अलावा नए साल पर होने वाले आयोजनों को लेकर भी मुख्य सचिव की तरफ से दिए गए आदेश में खास निगरानी और एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन और खराब होती स्थिति को लेकर जिला प्रशासन के स्तर पर निर्णय लेने का अधिकार दिए जाने और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी से जुड़ी बातों को आदेश में दिया गया है।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी देहरादून में आने वाले पर्यटकों को कुछ राहत देते हुए नए साल पर उन पर्यटकों को आने के लिए कुछ राहत दी है जिनके पहले से ही होटलों में कमरे बुक किए गए हैं। हालांकि इस आदेश में यह भी कहा गया है कि कोई भी यात्री नए साल पर डीजे या शोर शराबा करते हुए समारोह नहीं मना सकता।
प्रदेश में इन पुलिस उपाधीक्षकों के हुए तबादले, इनके हुए उपनिरीक्षक अभिसूचना के पद पर प्रमोशन