उत्तराखंड भाजपा में 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग चुकी है। शनिवार को भाजपा कार्यालय पर हुई तमाम बैठकों में विभिन्न सीटों को लेकर प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा की गई। खबर है कि 45 सीटों पर इसके बाद अंतिम निर्णय लिया गया है। अब इन सभी 45 सीटों पर दिल्ली में होने वाली केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में फाइनल निर्णय लिया जाएगा जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि 19 जनवरी को इस पर चिंतन के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
खबर है कि जिन सीटों पर अंतिम मोहर लगाई गई है उसमें भी कुछ सीटों में विधायकों के टिकट कटने का अंदेशा है। कुल मिलाकर पहली सूची में ही विधानसभा सीटों में विधायकों से हटकर कुछ नए नामों को तरजीह दी जा सकती है। उधर प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए आज से देखा जाए तो भाजपा के 10 से ज्यादा विधायकों के टिकट इस बार काटे जाएंगे। इसका संदेश पार्टी ने उत्तर प्रदेश की पहली लिस्ट में दिया है जिसमें कई विधायकों के टिकट काटे गए हैं लिहाजा उत्तराखंड में भी उसी फार्मूले पर काम करते हुए पार्टी कई विधायकों का टिकट काट सकती है।