साल 2016 में हरीश रावत सरकार के दौरान भाजपा के विधायक गणेश जोशी पर शक्तिमान घोड़े को चोटिल करने के आरोप गलत साबित हुए हैं, दरअसल देहरादून में सीजेएम कोर्ट ने शक्तिमान प्रकरण के मामले में गणेश जोशी को दोषमुक्त करार दिया है। आपको बता दें कि साल 2016 में विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के दौरान घुड़सवार पुलिस कर्मियों से विधायक गणेश जोशी आमने-सामने हो गए थे। इसके बाद गणेश जोशी पर आरोप लगा कि उन्होंने शक्तिमान घोड़े की डंडे से पिटाई की जिसके बाद वह चोटिल हो गया और उसकी जान चली गई। इस मामले में गणेश जोशी को जेल भी जाना पड़ा था खास बात यह है कि मामले पर गणेश जोशी ने उस दौरान खुद के दोषी पाए जाने पर अपनी टांग काटे जाने तक की बात कही थी। उसके बाद जब भाजपा सरकार आई तो इस वापस लेने की भी कोशिश की गई और इस पर आदेश भी हुए लेकिन भारी दबाव के चलते यह मुकदमा वापस नहीं हो सका लिहाजा इसके बाद सीजेएम कोर्ट में चले इस मामले को लेकर अब कोर्ट ने विधायक गणेश जोशी को दोषमुक्त कर दिया है।