उत्तराखंड में यहां लगा नाइट कर्फ्यू, शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आधे हिस्से में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की सूचना है, एक रिपोर्ट के अनुसार पिथौरागढ़ के आधे हिस्से पर कर्फ्यू लगाया गया है जिसका समय शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि यह कर्फ्यू कोरोना या किसी दंगे या लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर नहीं लगाया गया है। बल्कि पिथौरागढ़ जिले के आधे हिस्से में लगाया गया यह कर्फ्यू यहां पर गुलदार की दहशत के कारण लगा है। दरअसल जिले में अब तक 1 साल के अंदर 13 लोगों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। पिछले दिनों एक बच्चे को अपना शिकार बनाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था जिसके बाद प्रशासन ने पिथौरागढ़ जिले के आधे इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वैसे आपको बता दें कि जिले में अब तक छह गुलदारों की भी आपसी संघर्ष में मौत हो चुकी है।

*हिलखंड*

*अब उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी, और कर्मियों के महंगाई भत्ते पर 24 सितंबर को आएगा प्रस्ताव -*

 

 

अब उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी, और कर्मियों के महंगाई भत्ते पर 24 सितंबर को आएगा प्रस्ताव

 

LEAVE A REPLY