उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आज नहीं मिला एक भी कोरोना का मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले जुलाई महीने में काफी कम हुए हैं और प्रदेश के कई जिले में कोरोना के मुक्त होने की तरफ बढ़ रहे हैं। राज्य में आज अच्छी खबर यह है कि प्रदेश के 5 जिलों में एक भी कोरोना का मरीज आज नहीं मिला है। जबकि प्रदेश में कुल आज 22 नए मामले सामने आए इस तरह अब एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 609 ही रह गई है। अच्छी बात यह भी है कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.10 प्रतिशत रह गया है।

प्रदेश में अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में आज एक भी मरीज को रोना से संक्रमित नहीं हुआ है। राज्य में एक्टिव मरीज 609 है जिसमें सबसे कम मरीज टिहरी गढ़वाल में है जहां पर अब मात्र 9 कोरोनावायरस रह गए दूसरे नंबर पर बागेश्वर जिला है जहां 9 संक्रमित मरीज रह गए हैं जबकि तीसरे नंबर पर अल्मोड़ा में अब 13 मरीज रह गए। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाला जिला देहरादून है जहां पर 255 एक्टिव मरीज है।

*हिलखंड*

*कृषि मंत्री के आवास पर लगा फरियादियों का तांता, क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग -*

 

 

LEAVE A REPLY