पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से भाजपाई ही नहीं कांग्रेसी भी गदगद, पीएम और सीएम धामी का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ द्वारा प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के लिए संजीवनी का काम करेगा। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस पूरे दौरे के दौरान खासे सक्रिय रहे और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का पूरा लाभ राज्य को मिल सके इसकी भी उन्होंने पूरी कोशिश की। शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इन प्रयासों को लेकर न केवल भाजपा से जुड़े नेता बेहद कुछ दिखाई दे रहे हैं बल्कि कांग्रेस के नेता भी इससे प्रभावित हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के बाद सीमावर्ती इस जनपद का पर्यटन के लिहाज से भी विकास होना तय है। जबकि मुख्यमंत्री ने जिस तरह यहां के विकास को लेकर कटिबद्धता दिखाई है उसे पर कांग्रेसी भी गदगद दिखाई दिए हैं। पिथौरागढ़ के धारचूला से कांग्रेस के विधायक हरीश धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर उनका धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कार्यक्रम इस सीमावर्ती क्षेत्र के लिए बनाया है उसे यहां का विकास आगे बढ़ेगा और राज्य सरकार भी इसको तेजी से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी वह आभार जताना चाहते हैं कि उन्होंने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी।