देहरादून में देर रात हुए एक बड़े हादसे में अब तक 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी है… देहरादून के चुक्कूवाला में इमारत गिरने से कई लोगों की मौत की खबर है.. हालांकि फिलहाल एक गर्भवती महिला समेत 3 की मौत की खबर आ रही है…इसमे एक गर्भवती महिला, एक 8 साल की बच्ची और एक 38 साल की महिला की मौत हुई है। उधर दो लोगों को जिंदा निकाला गया है…इसमे एक 30 साल का वयस्क और 10 साल का छात्र है… जबकि करीब 1 व्यक्ति के अभी दबे होने की आशंका है.. घटना रात 1:20 की है.. बताया जा रहा है कि देहरादून में हो रही लगातार बारिश के कारण इमारत जमींदोज हो गई और इस में सो रहे करीब 6 लोग दब गए… घटना की खबर के बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कार्य कर रही है फिलहाल एसडीआरएफ में 3 लोगों को निकाला है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है… घटनास्थल पर आईजी अभिनव कुमार, एसएसपी, एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद है।