देहरादून में एक विरोध प्रदर्शन के बाद सामने आई फोटो पर हंगामा मचा हुआ है, कुछ लोग फोटो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह लाजमी भी है… लेकिन इसके पीछे की बातों को जानना भी बेहद जरूरी है…मसलन पुलिस कर्मी द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ता को भीड़ के बीच गिरफ्त में लेने की क्यों जरूरत पड़ी। इसपर जब बातचीत कर पड़ताल की गई तो पता चला कि फोटो में दिख रहा कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता पहले भी कई मामलों को लेकर विवादों में रहा है। राजपुर रोड पर एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस के साथ भिड़ंत का भी अभिनव थापर का पुराना इतिहास है, यही नहीं बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ पहले भी पुलिस में कुछ शिकायतें दर्ज की गई हैं। इन बातों से यह तो साफ है कि कांग्रेस के इस कार्यकर्ता का पुराना इतिहास ठीक नहीं रहा है। उधर आरोप यह भी लग रहे हैं कि प्रदर्शन के दौरान अभिनव थापर ने यहां मौजूद एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी की, वैसे तो यह जांच का विषय है लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो इसे कानूनन बिल्कुल भी ठीक नहीं कहा जा सकता। इन परिस्थितियों में फोटो में दिख रही स्थिति स्वाभाविक प्रतिक्रिया मानी जानी चाहिए। खास बात यह भी है कि इस प्रकरण में राजनीतिक दल की तरफ से अनावश्यक दबाव की स्थिति बनती है तो उसे भी सही नहीं माना जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि इस मामले की हकीकत दबाव से सामने नहीं आ सकती। उधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी किसी भी तरह के दबाव से पहले अपने पार्टी कार्यकर्ता के इतिहास और उससे जुड़ी जानकारियों को भी जुड़ना चाहिए ताकि स्थितियों पर सही फैसला लिया जा सके।
*हिलखंड*
*तो क्या वाकई सरकार के चाहने पर होगी बारिश, आपदा के रोकने का धनसिंह का प्लान -*
तो क्या वाकई सरकार के चाहने पर होगी बारिश, आपदा के रोकने का धनसिंह का प्लान