तो क्या वाकई सरकार के चाहने पर होगी बारिश, आपदा के रोकने का धनसिंह का प्लान

उत्तराखंड में राज्य सरकार आपदा के हालातों को देखते हुए अब ऐसे ऐप का दावा करने लगी है जिसके जरिए न केवल बारिश के समय को बदला जा सकेगा बल्कि बादलों को दूसरी जगह भेज कर वहां की बारिश को किसी और जगह पर शिफ्ट भी किया जा सकेगा। ऐसा कहना है आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का जिन्होंने दावा किया है कि एक ऐप ऐसा भी आ रहा है जो बारिश के समय और स्थान को बदल देता है ऐसे में सरकार आपके आने के बाद जिस जगह पर ज्यादा बारिश हो रही है वहां से उस बादल को उन जगहों की तरफ रवाना करेगी जहां कम बारिश हो रही है।

वैसे आपको बता दें कि इससे पहले आपदा प्रबंधन विभाग भूकंप से पहले ही लोगों को सचेत करने का दावा एक ऐप के जरिए कर चुका है लेकिन एप के लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद आए भूकंप की जानकारी ऐप ऐप को संचालित करने वाले लोगों को नहीं लग पाई यानी यह पूरी तरह से फेल हो गया जबकि एप्प पर करीब ₹60000000 खर्च हुए थे अब सरकार आपदा को रोकने के लिए नए ऐप का जिक्र कर रही है जिस पर देखना होगा कि यह ऐप कितना कामयाब होता है।

*हिलखंड*

*वीडियो*— *जब मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को कहा- जांच कराऊंगा छोडूंगा नही, जमकर लगाई क्लास -*

 

 

जब मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को कहा- जांच कराऊंगा छोडूंगा नही, जमकर लगाई क्लास

 

 

LEAVE A REPLY