अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से मिलकर की यह बात

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दिल्ली में अमित शाह से मिले हैं, केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की है। हालांकि सुबोध उनियाल के कार्यालय की तरफ से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट के रूप में बताया गया है। लेकिन एक तरफ जहां सुबोध उनियाल ने प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू होने के चलते अमित शाह को राज्य में यात्रा के लिए निमंत्रण दिया है वहीं प्रदेश के राजनीतिक हालातों के साथ ही विभिन्न योजनाओं को लेकर भी उनसे बात की है। खबर है कि इन सब मुद्दों के अलावा कुछ दूसरे महत्वपूर्ण विषयों पर भी बातचीत हुई है। पार्टी से जुड़े विषय भी इस बैठक के दौरान चर्चा में आने की भी खबरें हैं।

LEAVE A REPLY