कोरोना ने आज भी मचाया तांडव, आज 44 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है, प्रदेश में रविवार को 4368 नए कोरोना के मामले आये। पिछले 24 घंटों में 1748 लोग रिकवर भी हुए हैं उधर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 35864 हो चुकी है। राज्य में रिकवरी परसेंटेज 72.90 प्रतिशत है, और सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.25% हो चुका है।

उत्तराखंड में रविवार को कुल 44 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है, इस तरह अब तक 151801 लोग कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं।

प्रदेश में 4368 नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से आए हैं यहां पर 1670 नए संक्रमित मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 1144 नए मरीज मिले हैं बाकी जिलों में 500 से कम नए मामले आए हैं।

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को एक और गाइडलाइन जारी, शादी समारोह में 50 की इजाजत -*

 

 

कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को एक और गाइडलाइन जारी, शादी समारोह में 50 की इजाजत

 

LEAVE A REPLY