उत्तराखंड अब एक महीने के लिए रहेगा कोरोना कर्फ्यू, नियमों का करना होगा पालन By हिलखण्ड - October 18, 2021 Share on Facebook Tweet on Twitter उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले 31 दिनों के लिए कोविड- कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। इस तरह राज्य में अब 20 नवंबर तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा। राज्य में 20 नवंबर सुबह 6:00 बजे तक के लिए राज्य सरकार की तरफ से लागू किए गए तमाम नियम लोगों को फॉलो करने होंगे। इस दौरान राज्य में वैक्सीनेशन समेत तमाम दूसरी जरूरी चीजों में छूट बरकरार रहेगी।