उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब राज भवन पर भी करो ना का अटैक हुआ है दरअसल राजभवन में कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। दरअसल कोरोना के मामले आने के कारण इन कार्यालयों को सेनिटाइज करवाना अति आवश्यक है।
राजभवन में बृहद स्तर पर कार्मिकों के कोरोना संक्रमित होने के दृष्टिगत उक्त के परिपेक्ष्य में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि राजभवन परिसर स्थित समस्त कार्यालयों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने हेतु दिनांक 13 जनवरी, 2022 तथा 14 जनवरी, 2022 को बन्द रखा जायेगा।