उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 192 नए मामले आए बुधवार को भी 200 मामले सामने आए थे। आज कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हो गई। हालांकि राज्य में आज 121 मरीज आज रिकवर भी हुए हैं। उधर एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है गुरुवार तक प्रदेश में कोरोना के 1150 एक्टिव मरीज हो गए है। उधर राज्य में अब तक 99072 लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। जिसमें 94755 मरीज ठीक भी हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 13959 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
जिला स्तर पर रिपोर्ट को देखें तो आज 192 कुल मरीजों में से अकेले देहरादून में ही 89 नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा जहां पर 57 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। नैनीताल जिले में 19 कोरोना के नए मरीज मिले। उधर पहाड़ी जिले टिहरी गढ़वाल में 8 नए मरीज मिले जबकि उधम सिंह नगर में 5 नए मरीज मिले हैं।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मियों की समस्याओं का होगा निराकरण, मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उप समिति में उपनल महासंघ के दो पदाधिकारी भी होंगे शामिल -*