अब मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव प्रभारी से की मुलाकात, आगामी चुनाव के लिए टिकट पर हुई बात

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज सुबह चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और हरक सिंह रावत के बीच करीब आधा घंटा से ज्यादा बातचीत हुई। बातचीत में हरक सिंह रावत ने आगामी चुनाव की रणनीति और क्षेत्रीय समीकरणों को लेकर बात की। खबर है कि इस दौरान हरक सिंह रावत ने चुनाव में टिकट पर भी बातचीत की और उन्होंने क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर टिकट के लिए सीट को लेकर अपनी बात रखी।

प्रदेश में हरक सिंह रावत को लेकर भले ही कई तरह की चर्चाएं होती रही हो लेकिन हकीकत यह है कि हरक रावत और उनकी पुत्रवधू के लिए टिकट पर बातचीत करीब अंतिम निर्णय तक पहुंच चुकी है यदि बातचीत सफल रही तो पिछले लंबे समय से हरक सिंह रावत को लेकर चली आ रही दलबदल की चर्चाएं कोरी ही साबित होंगी। हालांकि अभी टिकट को लेकर क्या स्थिति बनती है इस पर काफी कुछ निर्भर करता है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय हाईकमान से मुलाकात के दौरान भी टिकट पर काफी कुछ स्थिति स्पष्ट हो चुकी है और हरक सिंह रावत को भी टिकट को लेकर आश्वस्त किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY