आबकारी में सर्वेसर्वा बने हरिश चंद सेमवाल, तकनीकी शिक्षा में भी बदलाव

उत्तराखंड में आचार संहिता लगने से कुछ समय पहले ही सरकार ने कुछ विभागों में जिम्मेदारियों को लेकर संशोधन किया है इस दिशा में अब आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी विभाग का सर्वे सर्वा बना दिया गया है जी हां हरीश चंद्र सेमवाल जहां पहले ही आबकारी विभाग में सचिव पद पर तैनात थे ऐसे में अब उन्हें आबकारी आयुक्त की भी जिम्मेदारी दे दी गई है।

अभी कुछ दिन पहले ही हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी जिसके बाद उन्होंने जिलों में आबकारी अधिकारियों का ताबड़तोड़ फेरबदल किया था, ऐसे में अब उन्हें सचिव के साथ आयुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दे दी गई है। उधर दूसरी तरफ तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वापस ले ली गई है।

LEAVE A REPLY