अब कर्मचारियों और पेंशनरों से भारी वसूली की तैयारी, 10,000 से भी ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स दायरे में

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स परेशानी में घिर गए हैं, यह वह कर्मचारी और पेंशनर्स है जिन्होंने एसीपी और स्टाफिंग पैटर्न का दोहरा लाभ लिया है। उत्तराखंड वित्त विभाग द्वारा ऐसे कर्मियों से वसूली को लेकर तैयारी शुरू कर ली है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार करीब 5000 कर्मचारी और 5000 पेंशनर्स इसके दायरे में आ रहे हैं। यही नहीं नए पेंशनर्स की तो सेवा पुस्तिका में भी विभाग ने वापस भेज दी हैं और इसमें पहले वसूली के लिए कहा है। वैसे आपको बता दें कि वित्त विभाग की तरफ से इसको लेकर पहले ही आदेश किए जा चुके हैं, और अब ऐसे मिनिस्टर कर्मचारी जिन्होंने दोहरा लाभ लिया है उनसे वसूली की जाएगी।

इसमें सबसे ज्यादा दिक्कतें उन पुराने पेंशनर्स को है जिन पर वसूली की बड़ी रकम आ रही है। ऐसे में इन पेंशनर्स को इतनी बड़ी रकम चुकाना मुश्किल हो सकता है। वित्त सचिव अमित नेगी ने भी साफ किया है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए जल्द ही वसूली की जाएगी। उधर मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है जिस पर आज कर्मचारी संगठनों को बुलाया गया है और इन पदाधिकारियों से इसके मद्देनजर बातचीत भी की जाएगी।

*हिलखंड*

*ग्राम प्रहरियों के मानदेय में 800 रुपये बढ़ाने के आदेश, सीएम तीरथ सिंह ने दूसरे विभाग के ये दिए निर्देश -*

 

 

 

ग्राम प्रहरियों के मानदेय में 800 रुपये बढ़ाने के आदेश, सीएम तीरथ सिंह ने दूसरे विभाग के ये दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY