उत्तराखंड भाजपा में कई विधायकों के भितरघात की बात कहने के बाद पार्टी संगठन ऐसे मामलों की जांच में जुट गया है, स्थिति यह है कि खुद पार्टी हाईकमान भी ऐसे मामलों का संज्ञान ले रहा है। इस बीच कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का भी एक नया बयान आया है, जो भितरघात की संभावना व्यक्त कर रहे प्रत्याशियों के बयान से जुड़ा है। बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि भाजपा के जो प्रत्याशी अंदर खाने अपने खिलाफ भाजपाइयों के विरोध की बात कह रहे हैं उन्हें संभवत बागियों से डर लग रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी अपनी डीडीहाट सीट पर कोई भी भितरघात जैसी बात नहीं हुई है। लेकिन कुछ लोग विरोध करते हैं और चुनाव के दौरान वह दिखाई देता है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और ऐसे विरोधों और बागियों का ज्यादा असर नहीं होगा। बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि लोगों को केंद्र की योजनाओं का फायदा हुआ है और उसका असर मतदान केंद्रों में दिखाई दिया है।
बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिन मामलों में भितरघात हुआ है उन पर पार्टी संगठन जांच कर रहा होगा और ऐसे मामलों में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार इन सीटों पर क्या समीकरण रहे हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने भितरघात किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।