उत्तराखंड में कोरोना अब Control होता हुआ दिखाई दे रहा है, राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले 4785 आए हैं जो कि पिछले कई दिनों में काफी कम होते हुए दिखाई दिए उधर सबसे ज्यादा राहत की बात मृत्यु दर को लेकर है दरअसल प्रदेश में कई दिनों बाद मरने वालों का आंकड़ा 80 से कम हुआ है मंगलवार को 79 मरीजों की मौत हुई है अच्छी बात यह भी है कि रिकवर हुए मरीजों की संख्या 7019 रही है जो संक्रमित मरीजों से ज्यादा है इस तरह प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 76232 हो गई है।
प्रदेश में 4785 नए मरीज मिले हैं और इसमें सबसे ज्यादा मरीज देहरादून से हैं जहां 1226 ने मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां 555 नए मरीज मिले हैं मरने वालों के आंकड़ों को देखें तो राज्य में पहले नंबर पर देहरादून दूसरे नंबर पर नैनीताल और तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिला बना हुआ है। खास बात यह भी है कि तमाम निर्देशों के बावजूद भी अस्पताल हर दिन मौत के आंकड़े नहीं बता रहे हैं।
*हिलखंड*
*गरीब परिवारों को सरकार ने दी बड़ी राहत, ईएसआई से भी होगा कोरोना का इलाज-हरक सिंह -*
गरीब परिवारों को सरकार ने दी बड़ी राहत, ईएसआई से भी होगा कोरोना का इलाज-हरक सिंह