उत्तराखंड में अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के होंगे बम्पर तबादले, जानिए कौन-कौन निशाने पर

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही राज्य के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। वैसे तो तीरथ सिंह रावत सरकार में भी अभी कई तबादले किए जाने थे लेकिन नेतृत्व परिवर्तन के बाद इन तबादलों की संख्या काफी ज्यादा रहेगी। यानी प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बम्पर तबादले होने जा रहे हैं। शासन में भी आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में दोबारा से फेरबदल किया जाएगा। आईएएस आनंद वर्धन को शासन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उधर तीरथ सरकार में मजबूत स्थिति में रहे शैलेश बगोली फिर से कुछ हल्के हो सकते हैं। राज्य में एसएस संधू के मुख्य सचिव बनने के चलते भी अब शासन के समीकरण काफी अलग दिखाई देंगे, बेहद सख्त और गंभीर माने जाने वाले एसएस संधू की ट्यूनिग वाले अधिकारियों का दबदबा रहेगा।

शासन में होने वाले फेरबदल के साथ ही जिलों में भी आईएएस अधिकारियों के तबादले जल्द होने जा रहे हैं इसमें जिलों के जिलाधिकारियों को बदला जाना तय है। मैदानी जिलों के जिलाधिकारियों को हटाए जाने की खबर है साथ ही पहाड़ों में प्रभारी मंत्रियों और विधायकों के लिहाज से नए जिलाधिकारी तैनात किए जाएंगे। हालांकि इसमें कुछ उन जिलाधिकारियों को राहत मिलेगी जिनको जिलों में अभी कम समय हुआ है।

आईएएस के साथ आईपीएस अधिकारियों की भी सूची तैयार की जा रही है इसमें जिलों के एसएसपी बदले जाने हैं, यहां भी मैदानी जिलों में नए एसएसपी लाए जाने की कवायद की जा रही है हालांकि उधम सिंह नगर जिले में बदलाव की संभावना कम है। ऐसे ही पहाड़ी जनपदों में टिहरी, चंपावत पौड़ी बागेश्वर जिलों से भी बदलाव की उम्मीद है।

हालांकि पुलिस महानिदेशक स्तर पर यह कोशिश की जाएगी कि कम से कम जिलों में एसएसपी के तबादले किए जाएं लेकिन सरकार स्तर पर दबाव के चलते तबादलों के काफी ज्यादा संख्या में होने की बात कही जा रही है। इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर के तौर पर भी नए चेहरे दिख सकते हैं।

*हिलखंड*

*आज उत्तरकाशी में आये सबसे ज्यादा मामले, बाकी जगह आंकड़ा सिंगल डिजिट में -*

 

 

आज उत्तरकाशी में आये सबसे ज्यादा मामले, बाकी जगह आंकड़ा सिंगल डिजिट में

 

 

LEAVE A REPLY