शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम का अब स्थानांतरण को लेकर आया यह नया आदेश

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में ताबड़तोड़ तबादलों की सूची सामने आने के बाद विवादों में आए महकमे के अधिकारियों पर जहां एक तरफ विपक्षी दल हमलावर है तो दूसरी तरफ सरकार इस मामले पर बचाव मुद्रा में दिखाई दे रही है खास बात यह है कि लगातार शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों से जुड़ी सूची सामने आते ही उठे आरोपों के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को भी एक आदेश जारी करना पड़ा है दरअसल इस आदेश में उन्होंने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चुनावी आचार संहिता की याद दिलाई है और आचार संहिता के दौरान स्थानांतरण और दूसरे कार्यो को लेकर नियमों का पालन करने से संबंधित निर्देश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY