उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में सोमवार को भी कमी नहीं देखी गई, प्रदेश में सोमवार को 1292 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि राज्य में 5 कोविड-19 मरीजों की भी आज मौत हुई है एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5009 हो चुकी है।
राजधानी देहरादून में सोमवार को 441 नए मामले आए हैं हरिद्वार में 254 और नैनीताल में 220 कोरोना के मामले पिछले 24 घंटों में मिले हैं एक्टिव मरीजों की बात करें तो राज्य में 5009 एक्टिव मरीजों में से राजधानी देहरादून में 1506 एक्टिव मरीज है हरिद्वार में 1161 और नैनीताल में 1155 एक्टिव मरीज है।