कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के ख़िलाफ खुली जंग, भाजपा के इशारे पर पार्टी बनने का आरोप

उत्तराखंड में कांग्रेस अब दो बड़े गुटों में बढ़ती हुई नजर आ रही है एक तरफ प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव हैं तो दूसरी तरफ हरीश रावत, हरीश रावत ने जो ट्वीट किया है उसके बाद यह लड़ाई खुलकर सतह पर आ गई है वैसे आपको बता दें कि इस मामले में अब नया अपडेट यह है कि पार्टी में वरिष्ठ नेता और हरीश रावत के मीडिया सलाहकार रहे सुरेंद्र अग्रवाल ने तो अब सीधे तौर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को आड़े हाथ ले लिया है। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि देवेंद्र यादव का काम पार्टी में समन्वय बनाने का है ना कि पार्टी बनने का। सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के इशारे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी की सत्ता में वापसी की संभावनाओं को खत्म करना चाहते हैं और पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उदा हरीश रावत इस मामले पर ट्वीट तो कर गए लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी ना कहते हुए कहा कि वह समय आने पर अपनी बात सार्वजनिक रूप से रखेंगे।

LEAVE A REPLY