उत्तराखंड में जल्द ही सहायक अध्यापक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीद अब जगने लगी है, राज्य में सहायक अध्यापक के 2648 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जानी है जिसके लिए हाईकोर्ट से लगाई गई रोक को हटा लिया गया है। दरअसल राज्य सरकार की तरफ से 2018 में इसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी लेकिन इसके बाद इस परीक्षा में शामिल ना हो पाने वाले एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण करने वाले अभ्यर्थी ने इस परीक्षा को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिसमें यह कहा गया कि परीक्षा में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षकों को शामिल नहीं होने दिया गया है ऐसे में हाई कोर्ट ने इस परीक्षा पर रोक लगाते हुए इस पूरी प्रक्रिया को रोक दिया था। लेकिन अब इस मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है और अब इस परीक्षा में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षित भी सहायक अध्यापक पद के लिए परीक्षा में शामिल हो सकेंगे लिहाजा हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद रोक हटने के चलते जल्द ही इस परीक्षा के फिर से प्रक्रिया में आने की उम्मीद लग रही है।
*हिलखंड*
*दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देख मदद को सड़क पर उतरे मंत्री, पीड़ितों को पहुंचवाया अस्पताल तो पीड़ित बोले-धन्यवाद मंत्रीजी -*