डॉ रामविलास यादव के खिलाफ आखिरकार शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश कर दिए यही नहीं रामविलास यादव के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि रामविलास यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है और इसी मामले में विजिलेंस की तरफ से मुकदमा भी दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि रामविलास यादव से पूछताछ के लिए भी विजिलेंस लगातार कोशिश करता रहा है और कहा गया कि रामविलास यादव विजिलेंस को सहयोग भी नहीं कर रहे हैं इसके बाद अब इस मामले में शासन ने कार्यवाही की है और यह तय है कि रामविलास यादव की मुश्किलें तेजी से बढ़ने जा रही हैं।