उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों की मांगों को लेकर आखिरकार शासन ने आज एक बार फिर कर्मचारियों को इसी महीने तक कुछ मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दे दिया है। एसीपी का लाभ से जुड़ा मामला 24 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।
अवर अभियंता संवर्ग को लेकर पूर्व में 4600 ग्रेड पे के लिए हुए आदेश को एक बार फिर निर्गत किए जाने पर भी सहमति बन गई है।
संविदा कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन देने के साथ ही इन कर्मचारियों को तेलंगाना ऊर्जा निगम के कर्मचारियों और राज्य मेडिकल कॉलेज को लेकर कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में इनके नियमितीकरण को लेकर विचार करने की सहमति बनी है।
इस तरह कर्मचारियों से जुड़े कुल 5 बिंदुओं पर सहमति जताई गई है और इससे संतुष्ट होकर ऊर्जा कर्मचारियों ने 31 दिसंबर से प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है।